First love
FIRST LOVE
हो रही थी नजरो से सरारते ,
हम भी थे उसमें मशगूल .
ना दिखे तो तडपती है ,
दिखूं तो मिले दिल को सुकून .
होती थी नजरो से बाते ,
समझ लेती थी मेरे दिल के इशारे .
जब होती थी मेरे पास किनारे ,
बन जाते थे अजनबी से तारे .
उतर ना जाये जब तक चेहरा आँखों में ,
नहीं आते थे नींद रात के जगमग सितारों में .
सुन रहे थे लगा इयरफोन कान में गाने ,
हो रही थी एक-दूसरे के नजरों से सरारते .
मन में होती थी गुदगुदी से मुस्कान हमारे ,
फिर भी हम चलते थे ग़ुरूर के मारे .
Comments
Post a Comment