सूरज की पहली किरण

likeshubham

 छूकर मेरे गालों को मुस्कान तुमने लाया है.


होकर दीदार धरती भी आज जगमगाया है.


तुझे देखने को सर मैंने उठाया है.


तूने आज मुझे लुका छुपी का खेल दिखाया है.


होकर मायूस सर मैंने झुकाया है.


फिर छूकर मेरे गालों को मुश्कान तुमने लाया है.

Comments

Popular Posts