Mera Yaar

likeshubham

आज बन गए फेसबुक इंस्टा में फ्रेंड हजार .

बट्ट नही है यार दुनिया में कोई फ्रेंड एक सच्चा यार .

पढ़ रहे थे तो , फ्रेंड थे अनेको यार .

हुई पढाई कम्पलीट , निकल लिए सारे दोस्त यार .

जब चलते हुए गिरते थे तो , संभाल लेते थे मेरे दोस्त यार .

आज हो गए है उनसे मिलो में दूर , किलो मीटर में हज़ार .

जब होते थे दोस्तों के सामने उदास ,

अरे बकवास शायरी सुना कर हसा लेते थे मेरे दोस्त यार .

डरते हुए क्लास में कदम रखा था पहली बार ,

याद है मुझे उसने कंधे में हाँथ रख कर कहा था ये है मेरा सच्चा यार .

बना मॉनीटर हुआ क्लास का चहीता , 

गलती हुआ उस दोस्त को किया था सर्मिन्दा .

माफ़ किया दोस्त ने मुझे दो सालों के बाद ,

अरे घर बुला कर खिलाया था तिल का लड्डू चार .

आज है तुम्हारे पास फ्रेंड तो करलो बात  दिल की अपनी सुन लेगा तेरा यार .

नहीं आएगा लौट कर ये वक़्त कभी , 

वक़्त बदल जायेगा बहुत तेजी से अभी .

खो जायेंगे अपनी-अपनी दुनिया में हम कही , 

बस यादें बन कर रह जाएंगे एक दूसरे के जिंदगी में कही .

वक़्त बदलेगा , रिश्ते भी बदल जायेंगे . 

शब्द भी बदलेगा , मायने भी बदल जायेंगे. 

शायद वक़्त भी इस कदर बदलेगा कि हम भी  एक - दूसरे को भूल जायेंगे कभी .

Comments

Post a Comment

Popular Posts